उत्तराखंड

uttarakhand

CBSE पैटर्न में संचालित होंगे सरकारी स्कूल, सीएम और शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

By

Published : Jul 15, 2021, 9:17 AM IST

प्रदेश सरकार सूबे के प्रत्येक विकासखंड में CBSE पैटर्न में 2 विद्यालयों को संचालन करने जा रही है. इसी योजना के तहत खटीमा विकासखंड में भी थारू राजकीय इंटर कॉलेज का शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़े.

Atal Utkrisht Vidyalaya
अटल उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन.

खटीमा:उत्तराखंड सरकार प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में सीबीएससी (Central Board of Secondary Education) पैटर्न में दो विद्यालयों का संचालन करने जा रही है. इसी के तहत बुधवार को खटीमा विकासखंड में भी थारू राजकीय इंटर कॉलेज का अटल उत्कृष्ट विद्यालय (Atal Utkrisht Vidyalaya) के रूप में शिक्षा मंत्री अरविंद पांड ने उद्घाटन किया. वहीं इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी भी वर्चुअल रूप से जुड़े.

इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की और इसे निर्धन वर्ग के बच्चों को भी अंग्रेजी शिक्षा के सपने को सच करने वाला बताया. बता दें कि, खटीमा सीएम पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है. उनके क्षेत्र में सीबीएससी पैटर्न में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में दो विद्यालयों को संचालन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान गौरा देवी हरेला पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया और कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

अटल उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन.

ये भी पढ़ें: चमोली: जनकल्याणकारी योजनाओं से महरूम आमखेत गांव, आश्वासन के बाद भी 'हाथ' खाली

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सीएम का गरीब लोगों के बच्चों को सरकारी विद्यालय के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवाने के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेशभर में अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाने पर आभार व्यक्त किया. वहीं मीडिय से रू-ब-रू होते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति चाहता है कि उसका बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करे. इसीलिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के गरीबों के सपनों को पूरा करने हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय के संचालन का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर पर्यटक स्थलों में दोपहिया वाहनों की No Entry, पुलिस-प्रशासन ने दिए निर्देश

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 5 से 12 तक कि शिक्षा सीबीएससी पैटर्न में दी जाएगी. अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित होने वाले सभी चयनित विद्यालयों को सीबीएससी से मान्यता मिल चुकी है. बता दें कि, 15 जुलाई से इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले अध्यापकों का भी चयन किया जाएगा. पूरे प्रदेश में सीबीएससी पैटर्न से संचालित होने वाले 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाएंगे. जिनके उद्घाटन प्रदेश भर में किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details