रुद्रपुर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज क्षेत्र में स्थित सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं के लिए 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मेधावी छात्रों को आईएएस और पीसीएस की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
कार्यक्रम के दौरान उच्चशिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है. जहां उच्च शिक्षा के पांच शिक्षकों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, जो छात्र बीएससी में टॉप करेगा, उसको 50 हजार, सेकंड आने पर 30 हजार और थर्ड आने पर 10 हजार रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा, साथ ही आईएएस और पीसीएस की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को आगामी दस दिसंबर तक सभी महाविद्यालयों में 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.
छात्र और छात्राओं को महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कतें ना हो, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि आगामी दस दिसंबर तक प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को इंटरनेट वाईफाई के साथ जोड़ दिया जाएगा. जिसका लाभ छात्र और छात्राओं को मिल सकेगा.