रुद्रपुर: चुनाव प्रचार के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. अब मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्थानीय युवक को सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है. आज शिक्षा मंत्री और भाजपा से गदरपुर विधानसभा प्रत्याशियों अरविंद पांडे ने भी क्षेत्र में प्रचार किया. इस दौरान वह सरकड़ी गांव पहुंचे. जहां गांव को लोगों ने मंत्री से सवाल-जबाव करने शुरू कर दिये. इस दौरान लोगों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को लोगों की खरी-खोटी भी सुनाई.