उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बैठक, जून में संपन्न कराने पर विचार - board exams in kashipur

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी. जिस कारण बोर्ड परीक्षाएं अबतक संपन्न नहीं हो पाई हैं. इसी को लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

State Education Minister Arvind Pandey
उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Jun 5, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:47 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाई है. इसी को लेकर शुक्रवार को काशीपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आरके कुंवर, शिक्षा विभाग के सचिव, अपर सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जून माह में बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री.

पढ़ें-लॉकडाउन के बीच जनता पर पड़ी महंगाई की मार, जानिए कितनी महंगी हुई दाल

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी. जिस कारण बोर्ड परीक्षाएं अबतक संपन्न नहीं हो पाई हैं, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में बोर्ड परीक्षाओं के अधिकारी के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बैठक की. जिसमें जून माह में बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाने का निर्णय लिया गया.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और छात्र-छात्राओं के बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा, जिससे परीक्षा केंद्र में आने वाले छात्र-छात्राएं भी डेस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details