उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद पांडे ने किया सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन - Subhash Chandra Bose Residential Boys Hostel in Kashipur

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज काशीपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन किया.

education-minister-arvind-pandey-inaugurated-subhash-chandra-bose-residential-boys-hostel-in-kashipur
अरविंद पांडे ने किया सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन

By

Published : Jan 5, 2022, 7:57 PM IST

काशीपुर: शिक्षामंत्री अरविंद पांडे आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद बलराज पासी और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने ओमीक्रोन दस्तक के बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा छोटे बच्चों के स्कूलों को खोले जाने के आदेश का बचाव किया. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है. इस दौरान खास बात यह रही कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद ही बिना मास्क के उद्घाटन करते नजर आए.

दरअसल, समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत एवं समाज के वंचित वर्ग के बालकों हेतु स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास खोला गया. जिसका प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने उद्घाटन किया.

अरविंद पांडे ने किया सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन

पढ़ें-पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: CM धामी बोले- कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार की

इस दौरान अरविंद पांडेय ने कहा कोविड की विश्व व्यापी समस्या से देश एवं दुनिया का काफी नुकसान हुआ है. विश्व की बहुसंख्यक आबादी वाले देश में वैक्सीनेशन का कार्य वृहद स्तर पर नियम व विभिन्न आयु वर्ग के तहत कराने पर पीएम के साथ वैज्ञानिक, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों का उन्होंने आभार जताया. ओमीक्रॉन और स्कूलों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा 'जान है तो जहान है'. बच्चों और लोगों का जीवन को बचाने के लिए गाइडलाइन के अनुसार स्कूल बंद किए जा सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details