काशीपुर: शिक्षामंत्री अरविंद पांडे आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद बलराज पासी और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने ओमीक्रोन दस्तक के बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा छोटे बच्चों के स्कूलों को खोले जाने के आदेश का बचाव किया. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है. इस दौरान खास बात यह रही कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद ही बिना मास्क के उद्घाटन करते नजर आए.
दरअसल, समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत एवं समाज के वंचित वर्ग के बालकों हेतु स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास खोला गया. जिसका प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने उद्घाटन किया.