काशीपुर:शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा मैं शिक्षकों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे इतने योग्य बनें कि उनके द्वारा किये गए कार्य के बलबूते उनके नाम पर कोई दिवस बनें.
वहीं, परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है. चुनाव आने वाले हैं. इसीलिए उनके एजेंडे के तहत परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश की जनता जानती है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा का शासन रहा है, तब-तब प्रदेश का विकास हुआ है.