उत्तराखंड

uttarakhand

तहसीलदार से मारपीट मामला: कोर्ट में पेश हुए शिक्षा मंत्री, 30 जनवरी को होगी सुनवाई

By

Published : Jan 16, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:33 PM IST

तहसीलदार के साथ मारपीट मामले में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जिला कोर्ट में पेश हुए. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा मामले में 30 जनवरी की अगली तारीख तय की गई है.

etv bharat
अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

रुद्रपुर:गदरपुर में साल 2015 में तहसीलदार के साथ मारपीट के मामले में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जिला कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने हुए मामले में 30 जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.

कोर्ट में पेश हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय.
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2015 में गदरपुर में मंत्री अरविंद पांडेय और उनके समर्थकों द्वारा तहसीलदार से अभद्रता करते हुए मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद तहसीलदार शेर सिंह गुवाल ने मंत्री अरविंद पांडेय सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, तब से लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. इससे पूर्व सरकार द्वारा भी सीआरपीसी 321 के तहत वाद वापसी के पत्र पर आज कोर्ट में सुनवाई थी. आज कोर्ट में दोनों पक्ष शिक्षा मंत्री और शेर सिंह गुवाल भी कोर्ट में पहुंचे थे. दोनों पक्षो को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा मामले में 30 जनवरी की अगली सुनवाई की तिथि तय की गई है. ये भी पढ़ें :रुद्रपुर में सामने आया दूसरा चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला, जांच शुरू

अधिवक्ता दिवाकर पांडेय ने बताया कि तहसीलदार के साथ मारपीट के आरोप के मामले में मंत्री अरविंद पांडेय कोर्ट में पेश हुए. जहां पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 30 जनवरी की अगली तारीख तय की है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details