रामनगर: एक मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग जोर शोर से परीक्षा की तैयारी में जुटा है. बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी बनाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय में 8 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
पढ़ें-सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों के वेतन में हो सकती है कटौती, सरकार कर रही मंथन
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2018-19 की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ होने जा रही है, जो 26 मार्च तक चलेगी. इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी का 1 मार्च को होगा. वहीं हाई स्कूल की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी, जो 25 मार्च तक चलेगी. बोर्ड परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक संचालित की जायेगी. हाई स्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फ़रवरी से प्रारम्भ हो चुकी हैं जो कि 24 फ़रवरी तक संचालित की जायेगी.