उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईस्टर फैक्ट्री ने पीडब्लूडी की भूमि पर किया कब्जा, बनाया साइकिल स्टैंड, कब होगी कार्रवाई? - Easter Factory occupied PWDs land

खटीमा में एक फैक्ट्री ने पीडब्लूडी की भूमि पर कब्जा किया है और उसपर साइकिल स्टैंड बना दिया है. इस साइकिल स्टैंड के कारण सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है.

Action on illegal parking of Easter Factor
ईस्टर फैक्ट्री ने पीडब्लूडी की भूमि पर किया कब्जा

By

Published : May 18, 2022, 4:22 PM IST

खटीमा:जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड पर स्थित ईस्टर फैक्ट्री के द्वारा सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से अवैध साइकिल स्टैंड निर्माण किया गया है. फैक्ट्री द्वारा द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर साइकिल स्टैंड बनाया गया है. जिससे सड़क पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

खटीमा प्रशासन समय-समय पर अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता रहा है. इसमें शहरी अतिक्रमण को हटाया भी गया है. लेकिन फैक्ट्री के द्वारा किए गए इस अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया से फैक्ट्री के अवैध अतिक्रमण पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया. अब इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के द्वारा फैक्ट्री को नोटिस जारी किया जाएगा.

ईस्टर फैक्ट्री ने पीडब्लूडी की भूमि पर किया कब्जा

पढ़ें-'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

उन्होंने कहा फैक्ट्री द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, खटीमा उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जल्द ही फैक्ट्री के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी प्रशासन कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details