काशीपुर: यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरतने वाली सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों के लिए देवदूत बनी. क्षेत्र में एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल महिला को सीपीयू कर्मियों और राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घायल दंपति के रिश्तेदार ने घटना की तहरीर देकर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया.
बता दें कि रामनगर रोड स्थित ग्राम चांदपुर गोपीपुरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बुआ का पुत्र बाइक से अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के साथ घर आ रहे थे. इस बीच रामनगर रोड स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले विकास कुमार ने स्टेडियम तिराहा के पास ई-रिक्शा से बाइक को टक्कर मार दी. जिससे प्रदीप और उसकी पत्नी हरप्रीत कौर सड़क पर गिर गए. हादसे में हरप्रीत कौर की दायी टांग टूट गई.
काशीपुर: सड़क हादसे में दंपति घायल, सीपीयू कर्मियों और राहगीरों ने की मदद - kashipur cpu police
रामनगर रोड स्थित ग्राम चांदपुर गोपीपुरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बुआ का पुत्र बाइक से अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के साथ घर आ रहे थे. इस बीच रामनगर रोड स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले विकास कुमार ने स्टेडियम तिराहा के पास ई-रिक्शा से बाइक को टक्कर मार दी.
ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
वहीं, गंभीर रूप से घायल हरप्रीत कौर को सीपीयू कर्मी और राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया.