रुद्रपुर:उत्तराखंड में पहली बार उधम सिंह नगर जिले में ई-चालान की व्यवस्था लागू की गई है. यह व्यवस्था बीती 10 जून को शुरू की गई थी. जिसे लागू हुए अब एक माह से भी अधिक का समय हो चुका है. इस एक महीने के भीतर जिलेभर के 17 थानों से लगभग 250 ई-चालान किये गए हैं. जिसके बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी चल रही है.
ऐसे होता है ई-चालान
ई-चालान में 17 कोतवाली क्षेत्रों में लगभग 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. जिसके बाद जिले के सभी थानों से रिपोर्ट बना कर जिला मुख्यालय रुद्रपुर भेजा जा रहा है. जहां वाहन से सम्बंधित नम्बर को एप में अपलोड किया जाता है. इसके बाद एप में वाहन संख्या डालते ही वाहन मालिक के मोबाइल नम्बर पर चालान संबंधी मैसेज फॉरवर्ड हो जाता है. जिसके बाद वाहन मालिक पास के ही सीओ दफ्तर में जाकर चालान का भुगतान कर सकता है.