उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती - उधम सिंह नगर न्यूज

किच्छा विधानसभा के बूथ संख्या 102 मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल में तैनात पीठासीन अधिकारी निशित पवार को चक्कर आ गया और वह बेसुध होकर जमीन में गिर गए.

पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Apr 11, 2019, 9:15 PM IST

उधम सिंह नगरः जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है. वहीं, दोपहर मतदान के बीच किच्छा विधानसभा के बूथ संख्या 102 के पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीठासीन अधिकारी को किच्छा के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया है. जहां आईसीयू में पीठासीन अधिकारी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः घुमक्कड़ी में बीत जाता है इनका जीवन, सरकार कब होगी गंभीर

बता दें कि गुरुवार को मतदान के दौरान किच्छा विधानसभा के बूथ संख्या 102 मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल में तैनात पीठासीन अधिकारी निशित पवार को चक्कर आ गया और वह बेसुध होकर जमीन में गिर गए. जिसके बाद स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पीठासीन अधिकारी को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले गई.
पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप.


वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद पीठासीन अधिकारी को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएमओ डॉ शैलजा भट्ट कहना है कि पीठासीन अधिकारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details