खटीमा: लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ खटीमा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने छह वाहनों को सीज और चार वाहनों का नगद चालान काटा. वहीं पुलिस द्वारा लॉकडाउन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा सीमात क्षेत्र खटीमा में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिसके तहत खटीमा पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौक पर रात भर गश्त की गई. इस दौरान पुलिस ने बिना कारण घूम रहे लोगों के वाहनों का चालान करने के साथ ही छह गाड़ियों को सीज किया.