रुद्रपुर:एक तरफ को उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक हथियारों से लैस कर मॉडर्न पुलिस बनाने की तैयारी कर चल रही है, तो वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड केअधिकारी और जवान थानों में रखे हथियारों को चलाने के भी काबिल नहीं है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे है, बल्कि ये सब ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निरीक्षण के दौरान निकलकर सामने आया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपने जवानों का करतब देखकर कप्तान साहब की भी सिर चकरा गया था.
दरअसल, ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी शुक्रवार 31 मार्च को पुलभट्टा थाने में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. कप्तान साहब के निरीक्षण को लेकर पूरा थाना पहले से ही तैयार खड़ा था. कप्तान साहब ने जब अधिकारियों और जवानों का हथियारों की हैंडलिंग और खोलने बंद करने का टेस्ट लिया तो अधिकाश इसमें फेल हो गए. अपने जवानों का ये नराजा देखकर कप्तान साहब का पारा चढ़ गया.
पढ़ें-गोवा घूमने आई डच युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रिसॉर्ट में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार