खटीमाः मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस ने पूरे प्रदेश में अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में बनबसा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पौने छह किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
नेपाल बॉर्डर पर पुलिस को लगातार दूसरे दिन तस्करी के रोकथाम में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बनबसा पुलिस ने बैराज पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान नेपाली व्यक्ति गणेश बोरा को शक होने पर चेकिंग की तो उसके पास से पौने छह किलो चरस बरामद की है.