उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेक पोस्ट पर खड़ा सीज डंपर हुआ चोरी, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने - काशीपुर थाना

पुलिस की निगरानी में खड़ा 22 टायरा डंपर दिनदहाड़े चोरी हो गया. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी डंपर को रामनगर क्षेत्र से बरामद कर लिया.

पुलिस चेक पोस्ट से ही दिनदहाड़े डंपर चोरी

By

Published : Oct 30, 2019, 11:03 PM IST

काशीपुरः रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस की निगरानी में खड़ा डंपर दिनदहाड़े चोरी हो गया. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी डंपर को रामनगर क्षेत्र से बरामद कर लिया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान केलामोड़ पुलिस चेक पोस्ट पर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के एसआई जावेद मलिक ने रामनगर की ओर से आ रहे 22 टायरा डंपर यूपी 21सीएन-7807 को ओवरलोडिंग के चलते सीज कर दिया.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों पर फिसड्डी साबित हो रही अटल आयुष्मान योजना, आंकड़ों ने खोली पोल

डंपर में 550 क्विंटल के बजाय 727 कुंतल खनन पाया गया था. सीज डंपर को पुलिस चेक पोस्ट पर ही पुलिस की निगरानी में खड़ा कर दिया गया. वहीं, दिन में ही चोरों ने खड़ा डंपर चोरी कर लिया. घटना के समय चेक पोस्ट पर दो कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थे.

डंपर चोरी की सूचना पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस टीमें डंपर बरामद करने में जुट गईं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी हुए डंपर को रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र से बरामद कर लिया. जबकि चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details