रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के किच्छा और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई. किच्छा थाना क्षेत्र में जहां तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. वहीं, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पति से हुए विवाद को लेकर पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Two Person Dies in Rudrapur: किच्छा में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, ट्रांजिट कैंप में महिला ने की आत्महत्या - Dumper crushes bike rider in Rudrapur
रुद्रपुर में एक डंपर से कुचलकर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर चौराहे के पास एक हाई स्पीड डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोपहर में तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बरेली का रहने वाला था. हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई.
ये भी पढ़ें:Haldwani Vehicle Robbery Case: जेल से छूटते ही गाड़ी को लूटा, 6 घंटे में ही दोबारा सलाखों के पीछे गया
वहीं, दूसरा मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने पति से मनमुटाव के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो थाना क्षेत्रों में एक पुरुष और एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.