उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंपर और रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत, चपेट में आए सड़क किनारे खड़े वाहन - Dump Driver seriously injured

किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डंपर और रोडवेज बस की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस में सवार चार लोगों को भी चोटें आई.

डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त रोडबेज बस.

By

Published : May 9, 2019, 10:10 AM IST

किच्छा:नगर में किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डंपर और रोडवेज बस की आपस में भिडंत हो गई. टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बस में सवार चार लोगों को भी चोटें आईं. स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने पांचों घायलों को सीएचसी अस्पताल किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल डंपर चालक का इलाज चल रहा है.

बता दें कि किच्छा से लालकुंआ की ओर जा रहे डम्पर और हल्द्वानी से बरेली जा रही बस में टक्कर हो गई. टक्कर से अनियंत्रित होकर डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही टक्कर से रोडबेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आईं.

जानकारी देते डाक्टर आर सी गर्ग.

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि डम्पर चालक का इलाज अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details