उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सड़क खोद शारदा नहर पर बनाया तटबंध, ग्रामीण नाराज - Villagers angry

शारदा नदी के किनारे बने सड़क को खोदकर यूपी सिंचाई विभाग के ठेकेदार तटबंध का निर्माण कर रहे हैं.

khatima
तटबंध का निर्माण

By

Published : Jun 5, 2020, 7:03 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई गांव में इन दिनों शारदा नहर पर तटबंध बनाने का काम यूपी सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है. यूपी सिंचाई विभाग के ठेकेदार नियमों को ताक पर सड़क खोदकर तटबंध का निर्माण कर रहे हैं. जिसकी वजह से बारिश के मौसम में नगरा तराई, काला पुल सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है. यूपी सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य से स्थानीय ग्रामीण नाराज हैं और निर्माण कार्यों को जल्द बंद करने की मांग कर रहे हैं.

नाराज ग्रामीणों के अनुसार बारिश की दिनों में शारदा नहर किनारे बसे लोहिया हेड, चौड़ा पानी, काला पुल और सूखा पुल आदि क्षेत्रों में पानी आ जाता है. यूपी सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने नहर और तालाब के साइड की सड़क खोद रखी है. जिसकी वजह से नहर का तटबंध सड़क के कमजोर होने के कारण गांव में कहर बरपा सकता है.

पढ़ें:CORONA: निरंजनपुर मंडी 11 जून तक बंद, वैन से सब्जी-फलों की बिक्री

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वह अपनी सुरक्षा को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं ग्रामीणों की शिकायत का खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने संज्ञान लिया और जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details