उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने से खौफ में लोग, वन विभाग ने की ये अपील - snakes are coming towards residential area in khatima

खटीमा में बारिश के कारण आबादी वाले क्षेत्रों में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं. सांपों के निकलने की घटनाओं के मद्देनजर वन विभाग ने आम जनता से सूचित करने की बात कही है.

आबादी वाले क्षेत्रों में निकल रहे सांप.

By

Published : Aug 21, 2019, 4:42 PM IST

खटीमा:बरसात के मौसम में आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. वन विभाग ने लोगों को सूचित किया है कि सांप देखते ही वन विभाग को इसकी जानकारी दें. साथ ही कहा कि खुद सांप को पकड़ने की गलती न करें.

आबादी वाले क्षेत्रों में निकल रहे सांप.

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के आबादी वाली क्षेत्रों में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आबादी क्षेत्रों में सांप निकलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की ट्रेंड टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ें:आयुर्वेद निदेशालय के लिपिक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं, खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट ने कहा कि बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. जिस कारण सांप बिलों से बाहर आ जाते हैं. वन विभाग का जनता से अनुरोध है कि आबादी क्षेत्र में सांप निकलते ही वन विभाग को सूचित करें. वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारी तत्काल सांप को पकड़ने पहुंचेंगे. आम जनता खुद सांप को पकड़ने की कोशिश न करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details