खटीमा:बरसात के मौसम में आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. वन विभाग ने लोगों को सूचित किया है कि सांप देखते ही वन विभाग को इसकी जानकारी दें. साथ ही कहा कि खुद सांप को पकड़ने की गलती न करें.
उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के आबादी वाली क्षेत्रों में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आबादी क्षेत्रों में सांप निकलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की ट्रेंड टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.