खटीमा/हल्द्वानीः चीन से निकला कोरोना वायरस अब पूरे दुनिया को डराने लगा है. लोगों में कोरोना का दहशत इतना है कि इससे बचने के लिए लोग कोई भी उपाए करने को तैयार हैं. लोगों में भय का माहौल है.
वहीं इस डर के माहौल में लोगों को भगवान के शरण में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के सितारगंज में श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा की और हवन कर देश और उत्तरखंड को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की.
जानलेवा कोरोना वायरस से लगातार संक्रमण के मामले भारत में सामने आ रहे हैं. इससे बचाव को लेकर लगातार जागरुकता भी फैलाई जा रही है, लेकिन लोग जागरुकता के साथ साथ इस संक्रमण से बचाव को लेकर भगवान के शरण मे पहुंच रहे हैं. आज सितारगंज के मंदिर में श्रद्धालुओं ने हवन कर देश की सलामती की प्रार्थना की. देश के साथ-साथ उत्तराखंड को भी कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की.