उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Breeding Season Of Wild Animals: इन दिनों है वन्य जीवों का प्रजनन काल, मुनादी कराकर कहा- 'Do not disturb' - wild animals in khatima

यदि आप उत्तराखंड के जंगल के इलाकों के आसपास रहते हैं, तो आपको इन दिनों सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इस समय जंगली जानवर हिंसक मूड में हैं. दरअसल इन दिनों जंगली जानवरों का प्रजनन काल चल रहा है. इसलिए वन विभाग की टीम भी मुनादी करके लोगों को सचेत कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 10:38 AM IST

प्रजनन काल में वन्य जीवों को न करें डिस्टर्ब

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों में मानव और वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते मामलों के चलते वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. जंगली जानवरों के प्रजनन काल के चलते हिंसक होने के कारण वन विभाग वन से सटे आबादी क्षेत्रों में मुनादी करा रहा है. साथ ही बिना अनावश्यक कारण देर शाम या रात को अकेले जंगल की सीमा में प्रवेश ना करने की हिदायत दी है.

जंगली जानवरों के हमले में कई लोग गंवा चुके जान: खटीमा चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. यहां के जंगलों में काफी संख्या में जंगली जानवर निवास करते हैं. जिसके चलते विगत कुछ समय से मानव और वन्यजीव संघर्ष के कई मामले सामने आए हैं. वहीं इसके चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं. मानव वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते मामलों को देखते हुए वन विभाग वन क्षेत्र से सटे आबादी क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत कर रहा है. साथ ही कहा कि यदि आवश्यक हो तो जंगल में ग्रुप में ही प्रवेश करें, ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके. इस समय जंगली जानवरों का प्रजनन काल चल रहा है. जिसके चलते वह काफी हिंसक हो जाते हैं.
पढ़ें-Leopard Injured: सोमेश्वर के गोल्ने गांव में घुसा घायल गुलदार, ग्रामीणों के उड़े होश

वन्य जीवों का प्रजनन काल:खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि वर्तमान समय जंगली जानवरों का प्रजनन काल चल रहा है. जिसके चलते जंगली जानवर इन दिनों काफी हिंसक हो जाते हैं और जंगल गए लोगों पर जल्द हमला कर देते हैं. इस समय मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं. जिसको रोकने के लिए विभाग की टीम द्वारा मुनादी कराई जा रही है, जिससे लोगों को सचेत किया जा सके. उन्होंने लोगों को ग्रुप में इधर-उधर जाने को कहा. साथ ही जंगली जानवर दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते खतरे से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details