काशीपुर: उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 110 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किये हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है.
दरअसल, लंबे समय से पुलिस को क्षेत्र में नशा तस्करी की खबरें मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि ढेला पुल के पास में कब्रिस्तान में एक संदिग्ध युवक है. जिस पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर एक युवक को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया.