काशीपुरःबीते लंबे समयसे प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस और प्रशासनिक की टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने दस दिन के भीतर बिक्री दवाईयों का लेखा-जोखा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
दरअसल, ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन की टीम ने मोहल्ला अल्ली खां, कटोराताल समेत अन्य स्थानों के चार मेडिकलों पर छापा मारा. सूचना मिलते ही कुछ संचालक मौका पाकर दुकान का शटर बंद कर भाग निकले. इस दौरान टीम ने मेडिकल पर मौजूद कर्मियों से बिक्री हो रही दवाईयों के दस्तावेज मांगे, लेकिन नशीली व प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सके. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों को शख्त हिदायत देकर बंद करा दिया.