उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः नशा करने वालों का होगा HIV टेस्ट, इंजेक्शन से नशा लेने वाले 15 पाए गए थे पॉजीटिव - एचआईवी टेस्ट

बीते 11 सिंतबंर को मिशन खुशियां के तहत पुलिस की टीम ने 15 नशेड़ियों को नशे का इंजेक्शन लगाते हुए दबोचा था. जिन्हें जिला अस्पताल में बनाए गए नशा उन्मूलन केंद्र भेजा गया था. जहां पर मेडिकल जांच में सभी में एचआईवी पॉजीटिव पाया गया. अब सभी अस्पतालों में मेडिकल के दौरान आए नशेड़ियों के एचआईवी टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे.

नशेड़ियों का होगा HIV टेस्ट

By

Published : Oct 19, 2019, 7:52 PM IST

रुद्रपुरःजिले में 15 नशेड़ियों को एक साथ एचआईवी की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो चुका है. अब हर नशेड़ी का एचआईवी टेस्ट किया जाएगा. जिसे पुलिस मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लाती है. वहीं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. जिससे समय पर ऐसे नशेड़ियों का इलाज कराया जा सके.

नशेड़ियों का होगा HIV टेस्ट.

गौर हो कि, बीते 11 सिंतबंर को मिशन खुशियां के तहत पुलिस की टीम ने 15 नशेड़ियों को नशे का इंजेक्शन लगाते हुए दबोचा था. जिन्हें जिला अस्पताल में बनाए गए नशा उमूलन केंद्र में भेजा गया था. जहां पर मेडिकल जांच में सभी नशेड़ी एचआईवी पॉजीटिव पाए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःलक्सरः वायरल बुखार से बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, इलाज के बाद हालत में सुधार

वहीं, अब जिले की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शैलजा भट्ट ने मेडिकल के दौरान ज्यादा नशा करने वाले नशेड़ियों के ब्लड सैंपल लेकर एचआईवी टेस्ट कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक मेडिकल के लिए लाए जा रहे नशेड़ियों के टेस्ट नहीं किए जाते थे, लेकिन अब अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल के दौरान नशेड़ियों का ब्लड सैंपल भी लिया जाए. जिससे किसी भी नशेड़ी को एचआईवी होने पर उसका समय पर इलाज किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःयात्रीगण ध्यान दें! 10 नवंबर से 7 फरवरी तक बंद रहेगा दून रेलवे स्टेशन, ये रहेगा शेड्यूल

उन्होंने बताया कि सिरिंज के इस्तेमाल से एचआईवी फैलने का ज्यादा डर रहता है. अकसर नशेड़ी नशा की जरूरत को पूरा करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. इस दौरान कई लोग एक सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण एचआईवी फैलने का डर रहता है. अब सभी अस्पतालों में मेडिकल के दौरान आए नशेड़ियों के एचआईवी टेस्ट के लिए सैंपल भी लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details