काशीपुर: इज्जतनगर मंडल (Izzatnagar Circle) के डीआरएम आशुतोष पंत (DRM Ashutosh Pant ) विशेष ट्रेन से काशीपुर रेलवे स्टेशन (Kashipur railway station) पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखी. उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का और उसके नीचे बनाई जाने वाली दीवार का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (railway station inspection) कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
डीआरएम ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश - रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आज काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे बनाई जाने वाली दीवार का भी निरीक्षण किया.
वहीं, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष द्वारा ओवरब्रिज के नीचे फाटक पर दीवार बनाने का विरोध करने पर डीआरएम पंत ने इसका समाधान निकालने की बात कही. उन्होंने कहा ओवरब्रिज के नीचे 2.50 मीटर अंडर रोड बनाने के लिए सर्वे कराकर समाधान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें:देहरादून रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के टिकट फ्री, बिना कूपन के स्टेडियम में NO Entry, जानिए वजह
डीआरएम ने कहा कि रेलवे का जो काम रुका हुआ है, वह ठेकेदार को परमीशन के चलते रुका हुआ है. रेलवे सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रहा है. स्टेशन साफ, स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए. इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.