गदरपुर:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट नेशनल हाईवे 74 पर गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद सारा गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के ऊपर गिर गया. दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतियापुर गांव के जंगीर सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना भर कर बाजपुर चीनी मिल जा रहे थे. गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नेशनल हाईवे के करीब एक अज्ञात ट्रक ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारी. दुर्घटना में ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया और ट्रॉली का गन्ना ट्रैक्टर चालक के ऊपर गिर गया.