उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से गिरा ड्राइवर, हुई मौत - उत्तराखंड की हिंदी खबरें

काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा घायल हो गया है.

ट्रैक्टर से गिरा ड्राइवर
ट्रैक्टर से गिरा ड्राइवर

By

Published : Mar 25, 2021, 4:25 PM IST

काशीपुर: खनन करने जा रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। अचानक घटी घटना से परिजनो में कोहराम मचा है ।
दरअसल कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नं-1 निवासी मोहन पुत्र सूरज खनन क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते थे. महतावन निवासी हरजीत सिंह के ट्रैक्टर को लेकर खनन क्षेत्र में जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चले जाने से वह छिटकर नीचे गिर गया.

ये भी पढ़ें:सल्ट उपचुनाव में पहली बार ग्लव्स पहन वोटिंग करेंगे मतदाता, मतदान के लिए बढ़ाया गया समय

आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहन खड़े होकर ट्रैक्टर चला रहा था. इसी दौरान झटका लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल

काशीपुर में बाइक से अपनी ससुराल जा रहे शख्स को अज्ञात कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. राहगीरों की मदद से युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. काशीपुर के ग्राम मानपुर निवासी हरपाल सिंह बाइक से अपनी पत्नी और बच्चे को लेने आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित चैती चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details