उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

कोटद्वार के गुमखाल-सतपुली के बीच में देर रात को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसमें वाहन में मौजूद चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

kotdwar
हादसे में चालक की मौत.

By

Published : Jan 16, 2020, 4:11 PM IST

कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गुमखाल-सतपुली के बीच में देर रात को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसमें वाहन में मौजूद चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची लैंसडौन कोतवाली पुलिस और पटवारी ने रेस्क्यू कर चालक के शव को बाहर निकाला और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें-ओडिशा में ट्रेन हादसा : 21 लोग घायल, छह की हालत गंभीर

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गुमखाल-सतपुली के बीच बैरगांव के समीप देर रात्रि में एक पिकअप वाहन UA128956 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें चालक बलवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जब सुबह उसके परिजनों ने चालक से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और पटवारी को दी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि देर रात एक पिकअप वाहन बैरगांव के समीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है.

मामले को लेकर आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी 2020 को प्राप्त सूचना के मुताबिक पिकअप वाहन चालक देर रात्रि को गुमखाल से अपने गांव बैरगांव जा रहा था, तभी वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details