उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर : नड्डा की उपस्थिति में डॉ. यशपाल ने ली भाजपा की सदस्यता - BJP State Vice President Khilendra Chaudhary

काशीपुर के समाजसेवी और सर्जन डॉ. यशपाल रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.

काशीपुर
डॉ. यशपाल रावत ने ली भाजपा की सदस्यता

By

Published : Dec 6, 2020, 7:33 PM IST

काशीपुर :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में डॉ. यशपाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. चर्चा है कि चिकित्सा और समाजसेवा की क्षेत्र में बड़ा नाम होने के चलते उन्हें आगामी उपचुनाव में कुमाऊं क्षेत्र की सल्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, डॉ. रावत का काशीपुर में नर्सिंग होम है. बावजूद वह सल्ट क्षेत्र में भी काफी सक्रिय बताए जाते हैं.

डॉ. यशपाल रावत की भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया. सल्ट विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एक दमदार और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में डॉ. यशपाल रावत को देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठनात्मक कार्यालय और विभागों की समीक्षा बैठक ली

सूत्रों की मानें, तो डॉ. रावत का सल्ट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना करीब करीब तय है. डॉ. रावत के पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details