उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डॉ संजीव शर्मा, बोले- अवकाश न लें कर्मचारी - Dr. Sanjeev Sharma

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बुधवार को डॉ. संजीव शर्मा गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंश मेंटेन करने और कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए कर्मचारियों के साथ मीटिंग की.

employees
कर्मचारियों के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By

Published : Apr 1, 2020, 10:04 PM IST

गदरपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को डॉक्टर संजीव शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बैठक की. डॉ. शर्मा ने सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने और रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिए.

जनपद उधम सिंह नगर के डॉ. संजीव शर्मा बुधवार को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने जिले की सभी आशा वर्करों, नर्स और डॉक्टर से समय से आकर काम करने की बात कही, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी कर्मचारी अनावश्यक अवकाश न ले.

कर्मचारियों के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ये भी पढ़ें:मां बाल सुंदरी के मंदिर पर पंच पल्लव वृक्ष की छाया, हर संकट से यहां मिलती है मुक्ति

संयुक्त निर्देशक डॉ. अंजलि कुमार ने कहा कि आज सभी कर्मचारियों को बुलाया गया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सबको दो मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया था. इस दौरान सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता तब तक किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं लेना है, साथ ही सभी कर्मचारी समय से अपने कार्य को सुचारु रूप से करें.

ये भी पढ़ें:मजदूरों को घर भेजने के आरोप में तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय आपदा है, इसमें सभी का सहयोग चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर जो भी विदेश से या अन्य राज्य से आ रहे हैं उनके ब्लड सैंपल लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मौजूद है. साथ ही सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मंगाकर अस्पताल व गांव में स्थित छिड़काव किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details