गदरपुर:कोरोना वायरस के कारण सरकार ने देश में लॉकडाउन किया था. ऐसे में प्रदेश के सैकड़ों मजदूर आंध्र प्रदेश में फंस गए थे. सरकार और डॉ. राजीव महाजन के सहयोग से सभी को प्रदेश में वापस बुलाया गया. इनको प्रशासन ने 14 दिन तक गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रखा. इस दौरान क्वारंटाइन समय पूरा होने पर डॉ. राजीव महाजन से मिलने पहुंचे मजदूरों पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर सबका स्वागत किया.
बता दें कि, गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर लॉकडाउन के कारण आंध्र प्रदेश में फंसे हुए थे. मजदूरों के परिजनों ने डॉ. महाजन से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद डॉ. महाजन ने मजदूरों को वापस लाने का बहुत प्रयास किया गया था. सरकार के सहयोग से मजदूर अपने घर पहुंच पाए. इस दौरान सभी मजदूरों के गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन रहने के बाद सभी डॉ. महाजन को धन्यवाद करने पहुंचे. डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर श्रमिकों को सम्मानित किया.