रुद्रपुर:गदरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सरना और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने दफ्तर में हंगामा करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंतनगर थाने में तहरीर सौंपी है. मामले में पुलिस ने गदरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव सरना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में एसीएमओ ने कहा है कि 16 सितंबर की सुबह साढ़े 11 बजे डॉ. संजीव सरना ने उनको कार्यालय में रुकने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही वह कार्यालय पहुंचे तो मेरे द्वारा उनसे किसी भी प्रकार की कोई भी बात नहीं की गई और कोविड वैक्सीनेशन के लिए वह फील्ड में चले गए. उन्हें सोशल मिडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि डॉ. संजीव सरना ने उनको मारने की धमकी दी है.