काशीपुर:कटोरा ताल क्षेत्र में मकान की छत गिरने करीब 12 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई. घायलों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जब ये घटना हुई समय करीब 30-35 महिलाएं छत पर बैठी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, कटोरा ताल निवासी शिवपाल के यहां गोद भराई की रस्म चल रही थी. सभी कार्यक्रम घर की छत पर चल रहे थे. तभी अचानक भरा भराकर छत गिर गई, जहां महिलाएं बैठी हुई थी. छत गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई है.