रुद्रपुरःकोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए तमाम देशों में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में भारत के कई लोग भी विभिन्न देशों में फंसे हुए हैं. कुछ ऐसे ही लोगों ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा है. वीडियो के जरिए उन्होंने भारत सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है. जबकि, वीडियो में सभी छात्र मेडिकल के स्टूडेंट हैं.
पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में है. यूक्रेन के टरनोपिल शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दर्जनों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. छात्रों ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों तक पहुचांई है. जिसमें वो वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. जिसमें रुद्रपुर के पांच मेडिकल छात्र भी शामिल है.