उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज के लोभियों ने विवाहिता के साथ की मारपीट, पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला कविनगर में दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पीड़िता की सास, ननद और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

By

Published : Jul 22, 2021, 8:41 PM IST

kashipur police
काशीपुर पुलिस

काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मोहल्ला कविनगर के एक व्यक्ति ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उनकी बेटी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़िता की सास, ननद और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मोहल्ला कविनगर निवासी शेखर चंद्र आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने अपनी बेटी पुष्पा की शादी पिछले साल 29 नवंबर 2020 को साकेत नगर निवासी गिरीश चंद्र पुत्र धनीराम से कुमाऊंनी रीति-रिवाज से की थी. बेटी की शादी में उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार काफी दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे. उसके ससुराल वाले बेटी को कम दहेज और गुणवत्ता का ख्याल न रखने का ताना दिया करते थे.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाएं और सरगना अरेस्ट

उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी के साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने ये सारी बाते अपने परिजन को बताई. इसके बाद पीड़िता ने पिता ने बेटी की सास हंसी देवी, ननद लक्ष्मी और पति गिरीश चंद्र के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details