काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मोहल्ला कविनगर के एक व्यक्ति ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उनकी बेटी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़िता की सास, ननद और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मोहल्ला कविनगर निवासी शेखर चंद्र आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने अपनी बेटी पुष्पा की शादी पिछले साल 29 नवंबर 2020 को साकेत नगर निवासी गिरीश चंद्र पुत्र धनीराम से कुमाऊंनी रीति-रिवाज से की थी. बेटी की शादी में उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार काफी दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे. उसके ससुराल वाले बेटी को कम दहेज और गुणवत्ता का ख्याल न रखने का ताना दिया करते थे.