रुद्रपुर: दहेज उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी विदेश भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस मुस्तैदी से आरोपी ऐसा नहीं कर पाया और उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस पहले ही लुकआउट नोटिस (Look Out Notice) जारी कर चुकी थी, जिसकी वजह से ही वो पकड़ा गया.
दहेज उत्पीड़न का ये पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र का है. रुद्रपुर की रहने वाली महिला ने बीती 24 फरवरी को यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले अपने पति हरविंदर सिंह के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका पति दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और साथ ही उसका मानसिक उत्पीड़न भी करता है.
पढ़ें-हल्द्वानी: पति से हुई अनबन तो गर्भवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला और शिशु की मौत
पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति को महिला हेल्पलाइन में बुलाया था, ताकि दोनों पक्षों को समझाया जा सके. लेकिन पुलिस की तरफ से दो बार कॉल जाने के बाद भी आरोपी हेल्पलाइन रुद्रपुर में पेश नहीं हुआ. इसी बीच पीड़िता को कहीं से जानकारी मिली कि आरोपी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है.