काशीपुर:कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. लोग घर से किसी भी हाल में बाहर न निकले प्रशान इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसी सिलसिले में नगर-निगम में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर ऊषा चौधरी ने की.
इस दौरान शहर के सभी 40 वार्डों में खाद्य साम्रगी घर-घर पहुंचाने पर चर्चा की गई. बैठक में शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी पार्षदों को बुलाकर उनके वार्ड में रहने वाले व्यक्तियों से व्हाट्सएप द्वारा यह अपील की गयी कि वह अपने घरों में ही रहे सड़कों पर ना आए. उनके जरूरत के सामान की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है.अगर किसी को कोई खाद्य सामग्री की आवश्यकता है तो वह अपने पार्षद को फोन करके अपनी समस्या का हल पार्षद द्वारा करवा सकता है.