उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल से भटककर गांव में पहुंचा चीतल, कुत्तों ने किया घायल - bajpur news

बाजपुर के ग्राम पिपलिया में वनों से भटक कर एक चीतल ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया, जिसे कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायल चीतल को पुलिस ने उपचार करवाकर वन विभाग को सौंप दिया है.

bajpur news
bajpur news

By

Published : Apr 28, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:13 PM IST

बाजपुर: कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. लोगों के घरों में कैद होने के चलते वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बाजपुर के ग्राम पिपलिया में वनों से भटक कर एक चीतल ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया, जिसे कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायल चीतल को पुलिस ने उपचार करवाकर वन विभाग को सौंप दिया है.

जंगल से भटककर गांव में पहुंचा चीतल
मिली जानकारी के अनुसार, बाज़पुर क्षेत्र ग्राम पिपलिया में एक चीतल जंगल से भटककर गांव पहुंच गया. जहां कुतों के एक झुंड ने चीतल को बुरी तरह घायल कर दिया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने चीतल को कुत्तों से बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल चीतल को पशुचिकित्सालय सुल्तानपुर पट्टी मे भर्ती कराया.

पढ़े: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना

पशु चिकित्सालय डॉ. विकास चंद शर्मा की देखरेख में घायल चीतल का उपचार किया गया. डॉ. विकास चंद ने बताया कि चीतल लगभर चार साल का है. यह एक मादा है और हमले से घायल होने से घबराई हुई है. जिसके बाद पुलिस ने चीतल को बन्ना खेड़ा रेंज के वनकर्मी धर्मेद्र मेहरा को सौंप दिया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details