उधम सिंह नगर:जिले मेंबुधवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई. जहां एक गर्भवती महिला ने 108 वाहन से निकलते ही जिला अस्पताल के आपातकालीन गेट पर बच्चे को जन्म दे दिया. बावजूद इसके अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने आधे घंटे तक महिला को कोई सुविधा नहीं दी. इस मामले में अस्पताल के सीएमएस जांच कराने की बात कह रहे हैं.
अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म देकर तड़पती रही महिला, आधे घंटे तक डॉक्टरों ने नहीं ली सुध
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जहां एक महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बावजूद उसे काफी देर तक वहीं रहना पड़ा.
डॉक्टरों की लापरवाही से आधे घंटे तक तड़पती रही प्रसव के बाद महिला.
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. 108 वाहन से आई गर्भवती महिला की अस्पताल गेट पर ही डिलीवरी हो गई. सूचना के आधे घंटे के बाद तक डॉक्टरों ने महिला की कोई सुध नहीं ली. काफी देर बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला को भर्ती किया.
वहीं इस मामले में अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो जांच के बाद उक्त डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.