उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कछुए चाल से हो रहा मनरेगा कार्य, DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार - utrakhand mnrega news

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग द्वारा कराए जा रहे मनरेगा कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई.

etv bharat
DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Jan 30, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 8:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग द्वारा कराए जा रहे मनरेगा कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में लक्ष्य प्राप्त करने लिए फील्ड में चल रहे कार्यों की निगरानी में और मेहनत करनी पड़ेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम सभाओं में मनरेगा के कार्य नहीं हो रहा है, वहां एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराएं. ऐसा न करने पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी और संबंधित विभाग पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में जाकर मनरेगा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़े:अब फिल्मी स्टाइल में केस सॉल्व करेगी पुलिस, जवानों को दिखाई गई 'सेक्शन 375'

वहीं, खण्ड विकास अधिकारियों ने बताया कि हर माह में ब्लॉक स्तर पर स्टाफ बैठक होती है. जिसमें कई विभागों के पंचायत प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित ही नहीं होते हैं. जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी माह की बैठक में जिस विभाग का प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होगा, उस पर निलम्बन की संस्तुति प्रदान की जाएगी. उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी बैठक की कार्यवृत्त और फोटो जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें कृषि विभाग, सिचांई विभाग, पशु पालन, लघु सिंचाई, डेरी, रेशम विभाग, उद्यान, बाल विकास और शिक्षा विभाग के साथ मनरेगा कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Jan 30, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details