रुद्रपुरः उत्तराखंड सीड्स एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड निदेशक मंडल उपसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने शिरकत की. बैठक में खरीफ 2020 में उत्पादित और खरीफ 2021 में विक्रय हेतु उपलब्ध विभिन्न फसल/प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की उत्तराखंड राज्य एवं एक्स पंतनगर हेतु फुटकर विक्रय दर निर्धारण पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन किया गया.
तराई बीज निगम हल्दी में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल उपसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान टीडीसी के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि लगातार तीन वर्ष निगम का बीज उत्पादन कार्यक्रम लेने एवं उत्पादित असंसाधित उत्पाद का अन्तःग्रहण करने वाले बीज उत्पादकों को निगम द्वारा अतिरिक्त रॉयल्टी बोनस के रूप में 15 रुपये प्रति कुन्तल रबी 2020-21 में अंतःग्रहित/उत्पादित मात्रा पर देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में निगम की आधारीय बीज उत्पादन प्रोत्साहन नीति में परिवर्तन पर विचार कर निर्णय लिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि टीडीसी के अन्तर्गत कितनी कॉलोनियां हैं और कितने रुपये किराये में दिया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने काशीपुर में टीडीसी की भूमि पर एनएचएआई द्वारा अधिगृहित किया गया. उसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.