रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा पूर्ति विभाग की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को लेकर अधिकारियों की जम कर क्लास लगाई. उन्होंने अधिकारियों को तीन दिन में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि डीएम रंजना राजगुरु ने बुधवार को पूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान पूर्ति विभाग में लंबित कार्यों को देखकर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डिजिटाइजेशन कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन के कार्य कम हुए हैं, उनको गंभीरता से लेते हुए संबंधित पूर्ति निरीक्षक दो दिन के भीतर डिजिटाइजेशन के कार्यों को सतप्रतिशत पूरा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.