उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण - डीएम रंजना राजगुरु ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा मैंने नानकमत्ता और खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए. साथ ही नए आईसीयू कक्ष को 15 दिन में चालू करने के निर्देश दिए हैं.

DM inspected hospitals
डीएम ने सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 1, 2021, 10:25 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सीमांत क्षेत्र के दौरे पर खटीमा पहुंची. इस दौरान उन्होंने नानकमत्ता सरकारी अस्पताल और खटीमा नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्साधिकारी को बेहतर व्यवस्था करने और मरीजों को सभी दवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए

डीएम ने खटीमा नागरिक चिकित्सालय में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था रखने और चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में 12 करोड़ की लागत से बन रहे 3 सब स्टेशन, जल्द होंगे शुरू

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा मैंने नानकमत्ता और खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं. नए आईसीयू कक्ष को 15 दिन में चालू करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, डीएम ने अस्पताल में मरीजों को सभी दवा मुहैया कराने को भी कहा. उन्होंने कहा वर्तमान में सरकारी अस्पताल में फिजिशियन व सर्जन डॉक्टर के चार्ज लेने के बाद मरीजों की अच्छी संख्या पहुंच रही है. इसलिए मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिले, इसके लिए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details