रुद्रपुर:कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में डीएम रंजना राजगुरु ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने वैक्सीनेशन व माइक्रो न्यूट्रिशन (Vaccination and micro nutrition) दवाई के वितरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना से संबंधित कार्यों और कोरोना संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बैठक की. साथ ही सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जनपद में कम वैक्सीनेशन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बढ़ाना सुनिश्चित करें. वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने से पहले उसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए.