रुद्रपुर: राज्य में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और एसएसपी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी भूखा ना रहे, इसके लिए प्रशासन असहाय लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहा हैं. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने जनता से इस मुश्किल घड़ी में पैनिक ना होने की अपील की.
प्रदेश में 23 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले में हो रही समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी ओर एसएसपी ने पत्रकारों से वार्ता किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग एक हजार वाहनों को डोर टू डोर सब्जी, राशन ओर दूध की सप्लाई के लिए लगाया गया है. इसके अलावा सरकार के आदेश के बाद श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको के खाते में एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें तीन माह का राशन बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन दिया जा रहा है. यही नहीं असहाय लोगों के लिए किच्छा रोड़ राधा स्वामी सत्संग में भी व्यवस्था की गई है. जहां पर रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई है.