उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, DM ने सुनी समस्याएं - उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या

बहुउद्देशीय शिविर में अलग-अलग विभागों की 250 से ज्यादा शिकायतें आईं. कुछ शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. कुछ को विभागीय अधिकारियों के पास भेजा दिया.

Rudrapur news
रूद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 28, 2021, 5:23 PM IST

रुद्रपुर: जिला प्रशासन ने गुरुवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगा कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. शिविर में 250 से अधिक शिकायतें सामने आईं. सबसे अधिक समाज कल्याण से संबंधित प्रार्थना पत्र सामने आए. जिसमें पेंशन, राशन कार्ड और विद्युत संबंधित शिकायतें सहित अन्य समस्याएं पंजीकृत की गईं.

बहुउद्देशीय शिविर में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित दो दर्जन स्टाल लगाए गए थे. शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व विधायक राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया.

पढ़ें- एक्शन में ट्रैफिक डीआईजी केवल खुराना, लापरवाह सात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अल्पसंख्यक पेंशन, राशन कार्ड, नए राशन कार्ड, नवीनीकरण, विद्युत बिल अधिक आने, स्कूलों में अधिक फीस वसूले जाने, पानी का कनेक्शन लगवाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से संबंधित और बैंक लोन आदि सहित 250 से अधिक शिकायतों के लिए पंजीकरण कराया.

मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी के निर्देश पर कुछ मामलों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी गई हैं, जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए.

इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. आज भी 250 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. जिसमें से कई मामलों का निस्तारण किया जा चुका है. आज पंजीकृत हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निपटा दिया जाए. 15 दिनों बाद सभी प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की जाएगी. अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details