उधम सिंह नगर: डीएम रंजना राजगुरु ने जसपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं उन्होंने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, DM ने दिए ये निर्देश
डीएम उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए वैक्सीनेशन और कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही औषधि वितरण केंद्र का भी जायजा लिया. डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिया कि मरीजों को बाहर की दवाई न लिखी जाए, सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए. वहीं जिलाधिकारी ने साफ-साफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम होना है जिसके लिए टेक्निकल टीम भेजी जाएगी. ताकि लोगों को ज्यादा सुविधा मिल सकें. वहीं बाल रोग विशेषज्ञ की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
डीएम ने जसपुर व काशीपुर सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण ये भी पढ़ें: धारचूला स्वास्थ्य केंद्र में भेजे गए यूज ग्लब्स, सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, डीएम ने काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि 4 बेड का ICU पहले से ही चल रहा है और जल्द 13 बेड का ICU और तैयार हो रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है. डीएम ने काम को जल्दी पूरा करने के लिए CMO को निर्देशित किया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें:पौड़ी के सीएचसी और पीएचसी में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
वहीं, डीएम रंजना राजगुरु ने निजी अस्पतालों के द्वारा मानकों के विरुद्ध मरीजों से की जा रही वसूली के मामले में कहा कि इसकी रोकथाम के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा CO तथा SDM शामिल हैं. इनके द्वारा समय-समय पर निजी अस्पतालों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है और सरकार के द्वारा तय की गई कीमतों की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं. इलाज की सरकारी रेट लिस्ट अस्पतालों में चस्पा करने के निर्देश के बाद इसे चेक करने के लिए SDM और CO को निर्देशित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों ने ये रेट लिस्ट अपने यहां चस्पा नहीं किया है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.