रुद्रपुरःजिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन की प्रगति एवं डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जनपद में कोरोना के सुरक्षा कवच और बरसात के बाद डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग क्या योजना तैयार कर रहा है, इसपर चर्चा की और विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने 21 जून को रिकॉर्ड तोड़ 20 हजार टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पीठ भी थपथपाई.
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को माईक्रो प्लान बनाने व तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है, उन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, स्थानीय भाषाओं में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. इसके अलावा जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन की टीम जाती है, उन क्षेत्र के लोगों को टीम के जाने से पहले जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.