उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन और डेंगू को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कोविड-19, वैक्सीनेशन, डेंगू और कोविड की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

DM ranjana _ review _meeting_ regarding_ vaccination
DM ranjana _ review _meeting_ regarding_ vaccination

By

Published : Jun 22, 2021, 8:16 PM IST

रुद्रपुरःजिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन की प्रगति एवं डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जनपद में कोरोना के सुरक्षा कवच और बरसात के बाद डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग क्या योजना तैयार कर रहा है, इसपर चर्चा की और विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने 21 जून को रिकॉर्ड तोड़ 20 हजार टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पीठ भी थपथपाई.

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को माईक्रो प्लान बनाने व तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है, उन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, स्थानीय भाषाओं में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. इसके अलावा जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन की टीम जाती है, उन क्षेत्र के लोगों को टीम के जाने से पहले जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी नगर निकायों एवं संबंधित अधिकारियों से उन व्यक्तियों का डाटा एकत्र करें, जिनके पास किसी प्रकार की आईडी नहीं है. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई और कोविड-19 से संबंधित डाटा एन्ट्री करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर अपने माता-पिता आदि संबंधियों के साथ जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं व अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ेंःखटीमा में कल से शुरू होगा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन, ग्रामीण क्षेत्रों में तेज होगा टीकाकरण

वहीं, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बीसी जोशी ने बताया कि जनपद में डेंगू के संक्रमण की रोकथाम के लिए आशा आंगनबाड़ी की टीम बनाई गई है, जिनके माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों को डेंगू के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों में डेंगू से बचाव हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details