उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - District Champawat SN Pandey's meeting

जिलाधिकारी ने बताया की मेले की अवधि व तीर्थयात्रियों की संख्या को नियंत्रण में रखकर मेले का आयोजन पर चर्चा हुई. इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

purnagiri-fair
अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 10, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

खटीमा:जनपद के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की रूपरेखा तय करने व मेले के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों को लागू करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक बनबसा में स्थित एनएचपीसी गेस्ट हॉउस में आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी चंपावत एसएन पांडेय ने स्थानीय विधायक एवं स्थानीय विभागीय अधिकारियों और मंदिर मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे.

पूर्णागिरि मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

चंपावत जनपद के बनबसा में मां पूर्णागिरि धाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. आगामी दिनों में आयोजित होने वाले महाकुंभ व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष सीमित समय अवधि के लिए पूर्णागिरी मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले के आयोजन के दौरान सभी कोरोना को बचाव के नियमों का पालन करते हुए मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को माता के दर्शन कराए जाएंगे.

पढ़ें:नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

जिलाधिकारी ने बताया की मेले की अवधि व तीर्थयात्रियों की संख्या को नियंत्रण में रखकर मेले का आयोजन पर चर्चा हुई. इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details